मिस्र में 2 सड़क हादसे, 3 भारतीय समेत 28 लोगों की मौत

काहिरा। काहिरा से 120 किलोमीटर दूर पूर्व में ऐन सोखना शहर हुआ हादसाभारतीय दूतावास ने सड़क हादसे में भारतीयों की मौत की पुष्टि की। मिस्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 भारतीय समेत कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. एक हादसा मिस्र के स्वेज गवर्नरेट में हुआ, जिसमें तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. पर्यटकों को ले जा रही दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हुईं, जिनमें 13 अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मिस्र स्थित भारतीय दूतावास ने भी सड़क हादसे में तीन भारतीयों की मौत होने की पुष्टि की है. मिस्र की राजधानी काहिरा से लगभग 120 किलोमीटर दूर पूर्व में ऐन सोखना शहर के पास ट्रक से बसों की टक्कर के चलते यह हादसा हुआ. ये बसें हर्गडा के बीच-रिसॉर्ट शहर की ओर जा रही थीं. मिस्र के भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि 28 दिसंबर को ऐन सोखना के पास हुए बस हादसे में 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. हादसे में घायल में हुए सभी लोगों को मिस्र के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक अन्य हादसे में टेक्सटाइल का काम करने वाले लोगों को ले जा रही एक बस कार से टकरा गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं शामिल हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports