सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जन चेतना जरूरी


  • छात्र-छात्राओं ने ली पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ
  • पर्यावरण मण्डल और एन.आई.टी. का संयुक्त अभियान

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव आर. पी. तिवारी ने एन.आई.टी. रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल एवं एन.आई.टी. की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता और नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक पर जन-जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक जन चेतना जरूरी है। कार्यक्रम में आर.पी. तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं से महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कम से कम कचरा उत्पन्न करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एन.आई.टी. रायपुर के डायरेक्टर डॉ ए.एम. रवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। तिवारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध बड़े पैमाने पर जन चेतना लाने की अपील की। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपडे का थैला अवश्यक रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे और अपने आस-पास के लोगों को भी इसकी समझाईश दें। उन्होंने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये कमर कस के तैयार होना होगा। इसे पूरी तरह से आत्मसात करने से ही इस समस्या का निदान हो सकेगा।  एन.आई.टी. रायपुर के डायरेक्टर डॉ. ए.एम. रवानी, ने महात्मा गांधी के स्वदेशी सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध हमारा अभियान तभी सफल होगा जब इसके विकल्पों को हम अपनायेंगे। इसके और अधिक विकल्पों को तैयार करने के लिये इंजीनियर्स को आगे आना होगा और इस लिये एन.आई.टी. की भूमिका इस कार्य में बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। डॉ. ए.एम. रवानी स्वच्छता ही सेवा पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें न केवल अपने आस-पास की साफ सफाई रखनी चाहिये बल्कि अपने कॉलेज कैम्पस एवं बाग बगीचों की सफाई भी रखनी चाहिये।
कार्यक्रम में पर्यावरण मण्डल द्वारा प्लास्टिक - पर्यावरण पर गहराता संकट पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। एन.एस.एस. की टीम द्वारा भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर एक वृत्त चित्र प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में एन.आई.टी. में आयोजित वाद-विवाद, निबंध, क्विज एवं पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य पर्यावरण मण्डल द्वारा कपडे के थैले भी वितरित किये गये। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात एन.आई.टी कैम्पस की साफ-सफाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports