भालू मचा रहा था आतंक, वन विभाग ने पकड़ा


बलरामपुर। वाड्रफनगर इलाके भालू (Bear) इतना खतरनाक और खौफ ज्यादा हो गया था कि ग्रामीणों की हिम्मत नहीं हुई कि भालू के नजदीक कोई आ सके वही भालू सुबह 5:00 बजे से ही अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया।
गांव के किसान के बंधे हुए बछड़े को भालू (Bear) ने मौत के घाट उतार दिया वही दूसरे मवेशियों के ऊपर भी हमला जारी रखा जिसकी गंभीरता को देखते हुए वन क्षेत्र वनपाल व बीट गार्ड के द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया जहां पर स्थिति कंट्रोल से बाहर होता देख इसकी सूचना तत्काल वनमंडला अधिकारी बलरामपुर को अवगत कराया जिस पर वनमंडलाधिकारी बलरामपुर बी.पी. सिंह के निर्देशानुसार वाइल्डलाइफ डीएफओ श्रीमती खलखो के नेतृत्व में अंबिकापुर से रेस्क्यू टीम मौके पर आई जहां पर रघुनाथनगर व धमनी वनक्षेत्र के स्टाप संयुक्त रूप से मिलकर श्यामसिंह देव एस. डी.ओ.वन विभाग अधिकारियों के मार्गदर्शन में आतंकित कर रहे भालू को पकडऩे में सफलता हासिल की जिसके उपरांत वन मंडल अधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार वाइल्ड लाइन डीएफओ खलखो के नेतृत्व में उपरोक्त भालू को रामकोला वन क्षेत्र में छोड़ा गया जिसमें प्रमुख रुप से वाड्रफनगर एसडीओ फॉरेस्ट श्याम सिंह देव महेंद्र सिंह विजय सिंह रमेश सिंह हरिशंकर सिंह बसंत लाल नेताम चंद्रशेखर खो एवं काफी संख्या में वन कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports