बच्चों की प्रदर्शनी ने मुख्यमंत्री को किया आकर्षित


रायपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई में आज लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउण्डेशन (Language and Learning Foundation) की नई पहल नींव व भाषा पिटारा का शुभारंभ मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने किया। इस अवसर पर शाला प्रांगण में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई थी। बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। स्कूली बच्चों ने शासन की योजनाओं पर आधारित नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी (Narva Gurwa Ghurwa) मॉडल का प्रदर्शन किया था। कक्षा 12वीं की छात्रा बी मोनिका ने आरटीसी रियल टाइम क्लास का मॉडल तैयार किया था। जिसमें इंडिकेटर (Indicator) के माध्यम से दर्शाया गया था कि आग से सुरक्षा (Security) कैसे की जा सकती है। साथ ही टंकी भरने के बाद बहने वाला पानी को संकेतक (Signal) के माध्यम से सूचित करने संबंधी प्रदर्शनी लगाया गया था। कक्षा 12वीं की दिव्या साहू ने हाइड्रो मोनिक्स बनाया था, जिसमें उन्होंंने पीव्हीसी पाईप में पौधे उगाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया था। मुख्यमंत्री को इन प्रदर्शनियों ने अपनी ओर बरबस आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने सभी बाल वैज्ञानिकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports