नक्सलियों का लगाया 20 किलो आईईडी बरामद


 

सीआरपीएफ  और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सुबह-सुबह निकली थी सर्चिंग पर

दोरनापाल। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित जिले सुकमा में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे दबाए गए 20 किलो आईईडी (IED) विस्फोटक को जवानों ने शुक्रवार सुबह निकालकर निष्क्रीय (Inactive) किया। बताया जा रहा है कि इतना भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े से बड़े वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Damaged) करने के लिए पर्याप्त है।
सीआरपीएफ (CRPF) की 150वीं व 74वीं वाहिनी और कोबरा बटालियन(Battalion) के 206 जवान श्क्रवार सुबह संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थेे। सर्चिंग के दौरान चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तिमेलवाड़ा और पुसवाड़ा के बीच मुख्य मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए 20 किलो आईईडी (IED) विस्फोटक बरमाद किया। इसके बाद सीआरपीएफ (CRPF) की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉयड) टीम ने इसे नष्ट कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports