घोड़ारी महानदी तट में रेत का अवैध उत्खनन जारी


महासमुंद ।  घोड़ारी महानदी तट से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रात में धड़ल्ले से चल रहा है। रोज रात में कई ट्रैक्टर व हाईवा बिना पीट के रेत लेकर निकल रहे हैं। सोमवार को जब इसकी खबर खनिज विभाग के अधिकारियों को हुई तो निरीक्षण के लिए पहुंचे। रेत का परिवहन बीएससीपीएल कंपनी के पुराने कार्यालय के पीछे से किया जा रहा है।  परिवहन रोकने विभाग के अफसरों ने उस मार्ग में गड्ढा खोद दिया और फर्शी के वेस्ट मटेरियल फेंक दिए। इससे अब ट्रैक्टर व हाईवा इस मार्ग से नहीं गुजर सकते। सूत्रों का कहना है कि बरबसपुर रेत घाट पर रात में रेत का उत्खनन व परिवहन जारी हैै। जिला खनिज अधिकारी अजय दास ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि कुछ लोग घोड़ारी स्थित बीएससीपीएल कंपनी के पुराने कार्यालय के पीछे मार्ग से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर टीम भेजकर मार्ग का गड्ढा खोदकर बंद करा दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports