कांग्रेस सरकार छह महीने में फेल हो गयी - उसेंडी



जगदलपुर । वीर सावरकर भवन में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस के 6 महीने के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्यकर्ताओं के सामने रखी गई, वहीं 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान की रूपरेखा भी तय की गई। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बीते 6 महीनों में ही फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आई, लेकिन अब जनता कांग्रेस की सरकार से नाराज है, क्योंकि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। आने वाले निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, संतोष बाफना, लता उसेंडी, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, जबिता मंडावी, लच्छू कश्यप, रूपसिंह मंडावी, राजेंद्र बाजपेई, सुधीर शर्मा, पंकज आचार्य, योगेंद्र पांडे, संजय पांडे, मनीष पारख, आलोक अवस्थी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports