वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधार कुमार ने बताया कि बच्चों को जहर और पत्नी के सिर पर प्रहार करने के बाद उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को नाजुक हालत में उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मृत्यु हो गई।
घटना के बारे में परिजनों को सुबह पता चला और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। व्यक्ति का नाम प्रदीप बताया गया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी। इस कारण उसने सभी की हत्या करके उनके मुंह में टेप लगा दी ।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्नी, तीनों बच्चों और पति की मौत की पुष्टि की है। गाैरतलब है कि पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में और दूसरी हरियाणा के गुरुग्राम में भी हुई थी ।