नवप्रदेश ब्रेकिंग : पुलिस माओवादी की मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद

Related image

  • भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल गांव के नज़दीक हुआ था मुठभेड 
  • केशकतुल घटना स्थल के पास सर्चिंग के दौरान मिले 2 प्रेशर बम आईडी
बीजापुर (नवप्रदेश) । पुलिस माओवादी की मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद।वहीं मुठभेड में घायल जवान मदनलाल को बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से भेजा गया जगदलपुर। शहीद जवानों के नाम- ओपी. साझी, महादेव पाटिल। सीआरपीएफ 199 बटालियन के हैं जवान। आज गस्त के दौरान माओवादियों ने एम्बुश लगाकर किया था हमला। क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक नाबालिग युवती की मौत, और एक आदिवासी नाबालिग हुई घायल। घायल बच्ची का नाम रिंकी हेमला और मृत बच्ची का नाम ज़िब्बी तेलम। भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल गांव के नज़दीक हुआ था मुठभेड। एरिया डोमिनेशन पर निकले जवान फंसे माओवादियों के एम्बुश में। भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल में चला मुठभेड़। एसपी दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि। घायल स्कूली छात्रा को जिला हास्पिटल में लाया गया है। क्रास फायरिंग में फंसी गाड़ी में लगी गोलियां। घटना स्थल के पास सर्चिंग के दौरान मिले 2 प्रेशर बम आईडी बम।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports