सर्कुलर अर्थव्यवस्था से 1.4 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होंगे: कांत


नयी दिल्ली । नीति आयाेग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने सोमवार को यहां कहा कि सर्कुलर अर्थव्यवस्था से अगले पांच से सात वर्षाें में 1.4 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने और इसमें लाखों नये उद्यमी बनाने की क्षमता है।
श्री कांत ने उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सर्कुलर अर्थव्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए सतत विकास और संसाधनों की सर्क्यलैरिटी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2050 तक दुनिया की आबादी के बढ़कर 9.7 अरब पर पहुंचने का अनुमान है जिसमें से तीन अरब लोग मध्यमवर्गीय होंगे और यह उपभोग करने वाला सबसे बड़ा समुदाय होगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 71 प्रतिशत अधिक संसाधन की जरूरत होगी और इसके परिणाम स्वरूप खनिज और वस्तुओं की मांग वर्ष 2014 के 50 अरब टन से बढ़ेकर वर्ष 2050 में 130 अरब टन हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports