रूस के कुरील द्वीप समूह में मध्यम स्तर के भूकंप के झटके


मॉस्को । रूस के दक्षिण कुरील द्वीप समूह के पास प्रशांत महासागर में भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 आंकी गयी। रूस के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। सर्वेक्षण केंद्र ने कहा, कुरील द्वीप समूह के पास सुबह सात बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 आंकी गयी। भूकंप का केंद्र इटुरुप द्वीप से 140 किलोमीटर दक्षिण में धरती की सतह से 60 किलोमीटर गहरायी में था।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports