एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार के आने का दावा


  •  एनडीए को 300 से अधिक सीटे मिलने का अनुमान
नई दिल्ली  । लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर हुए मतदान के बाद देश में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई और अब 23 मई को परिणाम आएंगे। इससे पूर्व विभिन्न टीवी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और वीएमआर द्वारा कराए गए सर्वे में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए सत्ता में शानदार तरीके से वापसी कर रहा है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 542 में से 306 सीटें मिल सकती हैं जो बहुमत (272) के जादुई आंकड़े से काफी ज्यादा हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक संप्रग को 132 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य दलों के खाते में 104 सीटें जाती दिख रही हैं। रिपब्लिक सी-वोटर के एग्जिट पोल में भी मोदी की जबरदस्त वापसी। इसकी मानें तो बीजेपी की अगुआई वाला गठबंधन 287 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर रहा है।
एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक केंद्र मेें मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है। अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यूपीए 127 सीटों के आसपास सिमट सकता है।
रिपब्लिक-जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113 सीटें मिलने का अनुमान।
एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन भारी बढ़त बनाता दिख रहा है और बीजेपी को झटका लग रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports