रेखा नायर को काम पर लौटने नोटिस जारी, आय से अधिक संपत्ति का दर्ज है मामला


  • आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी है रेखा नायर 
  • रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा 

रायपुर। एसीबी-ईओडब्ल्यू में आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर को 7 दिनों के भीतर काम पर लौटने के लिए एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया है।
सूत्रों की माने तो ईओडब्ल्यू के डीजी बीके सिंह ने जहां समाचार पत्रों में सार्वजनिक ईश्तहार प्रकाशित करवाते हुए रेखा नायर को काम पर लौटने कहा है तो वहीं रेखा नायर को विभागीय तौर पर भी काम पर लौटने के लिए कई बार नोटिस जारी हो चुका है। ज्ञात हो कि करीब चार साल तक ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे आईपीएस अफसर और वर्तमान में निलंबन का दंश झेल रहे आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच-पड़ताल में यह स्पष्ट हो चुका है कि रेखा नायर के पास 3 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है। ईओडब्ल्यू की टीम उसकी सपंत्ति की जांच कर रही है। अभी कुछ समय पूर्व ही एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने भिलाई में रेखा नायर के ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके नरदाहा स्थित फार्म हाउस में दबिश दी थी।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports