देश की आत्मा व उसके भविष्य के लिए करें मतदान:राहुल


नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मतदाताओं से भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करने का आग्रह किया तथा मोदी सरकार पर पिछले पांच वर्षों में लोगों से झूठ बोलने को लेकर भी जोरधार निशाना साधा है। ज्ञातव्य हो कि आज गुरुवार को देश के 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है।
राहुल ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी मोदी सरकार की निंदा की और अविश्वास और नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया।
श्री गांधी ने कहा, 2 करोड़ नौकरियां नहीं। बैंक खातों में 15 लाख रुपये नहीं। अच्छे दिन नहीं। इसके बजाय, नौकरी नहीं। नोटबंदी, किसान तकलीफ में। गब्बर सिंह टैक्स, सूट बूट सरकार। राफेल। झूठ .. अविश्वास। हिंसा। घृणा। भय। आप आज भारत की आत्मा के लिए मतदान करें। उसके भविष्य के लिए करें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports