लोकसभा चुनाव : बस्तर क्षेत्र में मतदान के लिए नागरिकों ने दिखाई उत्सुकता


जगदलपुर-रायपुर । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग स्वस्र्फूत मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में हो रहे मतदान में सुबह-सुबह मतदातााओं की लंबी कतार देखने को मिली। लोग स्वस्र्फूत होकर मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं और कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आाने वाले 08 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा हैं, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों में जाते हुए देखे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में हो रहे इस मतदान में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक करीब 10.2 प्रतशत मतदान संपन्न हो चुका था।

परिवार सहित मतदान करने पहुंचे कलेक्टर :
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज प्रथम चरण के चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आमजन जहां स्वस्र्फूत ढंग से मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं तो वहीं प्रशानिक अफसर भी मतदान को लेकर पूर्ण रूप से अलर्ट हैं। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सुबह-सुबह मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार के साथ मतदाधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा भी नयापारा मतदान केन्द्र क्रमांक 48 पहुंचे। श्री एल्मा ने यहां लाइन में लगकर मतदान किया। इसके बाद वे महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलख आदि मतदान केन्द्रों में पहुंचकर स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports