हैदराबाद ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया



हैदराबाद।  आईपीएल 2019 का 38वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने कोलकाता की टीम को 9 विकेट से करारी मात दी। हैदराबाद टीम की इस आईपीएल सीजन में 9 मैचों में यह 5वीं जीत है और 10 अंकर लेकर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया है। केकेआर के लिए क्रिस लिन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 30 ओर सुनील नरेन ने 25 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 2 और राशिद खान तथा संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
इसके जवाब में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ ने मैच को एकतरफा बनाते हुए पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन जोड़कर कोलकाता की हार सुनिश्चित कर दी। डेविड वॉनर्र 38 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टॉ 43 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। केन विलियमसन भी 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बेयरस्टॉ ने छक्के से सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई। हैदराबाद ने 15 ओवर में ही 1 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोलकाता की इस आईपीएल सीजन में 10 मैचों में यह छठी हार है। केकेआर 8 अंक लेकर अंकतालिका में छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच इस सत्र की पहली भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports