22 घंटे का ब्लॉक, तीन दिन रहेगी दिक्कत


बिलासपुर । बिलासपुर- दाधापारा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और बिलासपुर - रायपुर के मध्य तीसरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य होना है। इसे पूरा करने के लिए 21 अप्रैल की सुबह आठ बजे से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक 22 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। लेकिन इसके चलते तीन दिन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पांच ट्रेनें रद की गई हैं। वहीं छह ट्रेनें गंतव्य के बजाय बीच में समाप्त हो जाएंगी।
रेलवे का यह दोनों कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। बिना ब्लाक के इसे पूरा करना पर संभव नहीं है। यही वजह है कि सही तारीख के लिए इंतजार हो रहा था। इसके तहत 21 से 22 अप्रैल का समय निकाला गया। लेकिन तीन दिन यात्रियों को परेशानी हुई। दरअसल इस नए कार्य के चलते 20 व 21 अप्रैल 68746 रायपुर - गेवरारोड व 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर रद रहेगी। इसके अलावा 21 एवं 22 अप्रैल 68745 गेवरारोड - रायपुर मेमू, 58203 गेवरारोड - रायपुर पैसेंजर रद रहेगी। इसके साथ ही 21 अप्रैल को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 68718 रायपुर - बिलासपुर मेमू , 68733 गेवरारोड - बिलासपुर मेमू, 68734 बिलासपुर - गेवरारोड मेमू, 12855 बिलासपुर - इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12856 इतवारी - बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी। 18801 कोरबा - रायपुर एक्सप्रेस एक घंटे व 18804 रायपुर - कोरबा एक्सप्रेस 20 मिनट देर
से रवाना होगी।
ये ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी समाप्त
20 अप्रैल को 15231 बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त होगी। इसी तरह 15159 छपरा - दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर में , 13288
राजेंद्रनगर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी बिलासपुर में समाप्त होगी। दुर्ग नहीं जाएगी। वहीं 18242 अंबिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर -
दुर्ग के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 21 अप्रैल 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस को गोंदिया - उसलापुर के बीच, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ
एक्सप्रेस दुर्ग - बिलासपुर, 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग - उसलापुर, 58117 झारसुगुडा-गोंदियां पैसेंजर बिलासपुर एवं गोंदिया, 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर गोंदिया - बिलासपुर के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 20 और 21 अप्रैल 58111 टाटानगर - इतवारी पैसेंजर बिलासपुर- इतवारी , 58112 इतवारी - टाटानगर पैसेंजर इतवारी से बिलासपुर के बीच एवं 22 अप्रैल को 13287 दुर्ग - राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग - बिलासपुर के मध्य नहीं चलेगी।
सुविधा के लिए यह ट्रेनें पैसेंजर बनकर चलेंगी
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर
चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 21 अप्रैल को 18240 इतवारी - बिलासपुर एक्सप्रेस, 18518 विशाखपत्तनम - कोरबा लिंक एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस एवं 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर से रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports