मौसम में आए बदलाव से ठंड बढ़ी, बदली बारिश के चलते धूप नहीं निकली


रायपुर । मौसम में आए बदलाव के चलते सुबह से ही आज बूंदा-बांदी का माहौल शहर में रहा। निम्न दाब के चलते हल्की बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है। बदली बारिश का मौसम होने के कारण तापमान में गिरावट आने से आज ठंड में अचानक इजाफा हुआ। सुबह की सैर करने वाले भी बाग बगीचों में कम ही नजर आए। आकाश मेघमय होने के कारण सुबह से ही धूप नहीं निकलने से वातावरण में ठंड महसूस की गई। मार्च का महिना आम तौर पर तापमान वृध्दि का रहता है किन्तु इस वर्ष बदली  बारिश का मौसम होने के कारण तापमान में इजाफा नहीं हो रहा है। आसमान से बादल छटने के बाद ही एक बार फिर से अच्छी ठंड पड़ेगी  उसके बाद मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार धीरे-धीरे तापमान में वृध्दि होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports