मोती बाग चौक से एवर ग्रीन चौक तक मार्ग जर्जर, आवाजाही प्रभावित


  •  चिकनीमंदिर एवं अमरदीप टाकिज तक मार्ग चलने योग्य नहीं
रायपुर । नगर निगम रायपुर द्वारा जहां स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए अनेकों बार प्रेस वार्ताएं लेकर शहर को सजाने की बात कहीं गई है वहीं मोतीबाग चौक से एवर ग्रीन चौक तक एवं एवर ग्रीन चौक से चिकनी मंदिर चौक मालवीय रोड एवं विपरीत दिशा मेें अमरदीप टाकिज की ओर जाने वाले मार्ग में मरम्मतीकरण/डामरीकरण नहीं होने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते है। शास्त्री बाजार सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के सदस्यों ने अनेकों बार जोन कार्यालय में जोन आयुक्त को मार्ग के नवीनीकरण के लिए अवगत कराया है। बावजूद इसके अब तक मार्ग सुधार के मामले में निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
गौरतलब है कि शास्त्री बाजार एवं मोतीबाग चौक के बीच मछली मार्केट होने से इस मार्ग में आए दिन बदबू का माहौल रहता है। तिस पर मार्ग उबड़ खाबड़ होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है। स्वयं प्रतिनिधि ने नगर निगम में आयोजित पत्रकारवार्ता में आयुक्त शिव अनंत तायल को अवगत कराया था। साथ ही पूर्व में हुई प्रेसवार्ताओं में महापौर प्रमोद दुबे के भी इस मार्ग की जर्जर अवस्था से अवगत कराया गया है। बावजूद इसके मार्ग के नवीनीकरण नहीं होने पर आसपास के रहवासियों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों ने उक्त मार्ग को तत्काल बनवाने की मांग निगम आयुक्त एवं महापौर से की है। सब्जी विक्रेता संघ के सदस्यों ने साफ शब्दों में प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान कहा कि उक्त मार्ग का नवीनीकरण/डामरीकरण नहीं किया गया तो वे आगामी लोक सभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का बहिष्कार करेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports