भारत पूरी ताकत का इस्तेमाल करने को तैयार: कोविंद



कोयंबटूर । भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए करेगा। श्री कोविंद ने यहां सुलुर में एयर फोर्स स्टेशन के पांच बेस रिपेयर डिपो और एयर फोर्स स्टेशन हाकिमपेट में ‘प्रेसिडेंशियल कलर्स’ सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा,“भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरत पड़ने पर हम देश की संप्रभुता की रक्षा की खातिर पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे बहादुर सैनिक और सुरक्षा बल इससे पीछे नहीं हटेंगे।” उन्होंने कहा कि देश की सशस्त्र सेनायें राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं अौर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल ही भारतीय वायु सेना ने जिस पेशेवर तरीके और शाैर्य का परिचय दिया, वह इस बात को बखूबी दर्शाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के अलावा भारतीय वायु सेना मानवीय राहत तथा आपदा कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है और देश को सेना पर गर्व है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports