विधानसभा/शून्यकाल : सामान्य वर्ग को आरक्षण लागू करने का मामला शून्यकाल में उठा


  • गर्भ गृह में पहुंचे सभी भाजपा सदस्य स्वमेय निलंबित 


रायपुर । विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्यो द्वारा सवर्णो को आरक्षण देने और प्रदेश में इसे लागू करने की मांग उठी। विपक्षी सदस्यों ने आसन्दी से कहा कि इस मामले में स्थगन प्रस्ताव एवं ध्यानाकर्षण दोनों दिए गए है किसी भी रूप में सदन में इस पर चर्चा कराये। आसन्दी की ओर से प्रस्ताव को विचाराधीन कहे जाने पर शौर शराबा करते हुए नारेबाजी भी की। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा भी आरक्षण देने की घोषणा की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इसको लागू नही किये जाने के कारण राज्य के लोगों को इसका लाभ नही मिल पायेगा। विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार इस मामले में सदन में चर्चा करने की मांग के बाउजूद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी गई। जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए आसन्दी के गर्भगृह में चले गए और स्वयंमेव निलंबित हो गए। अध्यक्ष ने इस दौरान सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की। सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होते ही अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों के निलंबन वापसी की घोषणा की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports