केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ दे, दिल्ली को बना देंगे सिंगापुर : केजरीवाल


नईदिल्ली । लोकसभा चुनाव के पास आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है. पश्चिमी दिल्ली के द्वारका पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार से दिल्ली का बजट बढ़ाने की भी मांग की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को 50 हजार करोड़ रुपये दे दे तो हम दिल्ली को ऐसा चमका देंगे कि यहां पर ही तीन, चार सिंगापुर बन जाएंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं. द्वारका में वोट मांगने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, गोवा, मणिपुर और नागालैंड जैसे राज्य पूरे राज्य हो गए लेकिन दिल्ली अभी भी पूर्ण राज्य के लिए तरस रहा है. अरविंद केजरीवाल ने सवाल किए हैं कि क्या दिल्ली के लोग टैक्स नहीं देते हैं क्या दिल्ली वाले देशभक्त नहीं हैं?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दे तो दिल्ली के अंदर इतने स्कूल और कॉलेज बनवा देंगे कि दिल्ली चमक जाएगी. उन्होंने दावा किया कि वह दिल्ली में ही तीन, चार सिंगापुर बना देंगे. अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वह आम आदमी पार्टी को जिताएं. उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सातों सीटें जीत लीं तो आम आदमी पार्टी 2 साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक दिला देगी. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports