बीजेपी 16 मार्च को जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 25 प्रतिशत सांसदों का कट सकता है टिकट


नईदिल्ली,। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करने की कवायद तेज कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इसके बाद 18 मार्च को भी अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि होली से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
सूत्रों के मुताबिक, 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कई लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर कई स्तरों पर चर्चाओं का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक 25 से 30 प्रतिशत मौजूदा सांसदों का टिकट इस बार काटा जा सकता है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports