तीसरे शाही स्नान को सफल बनाना संत समाज और प्रशासन की जिम्मेदारी: नरेंद्र गिरि

 
प्रयागराज । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि आगामी तीसरे शाही स्नान को भव्य रुप से संपन्न बनाना संत समाज और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलकनंदा सभागार कुंभ मेला में अखाड़ा परिषद के सभी 13वें अखाडें के प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बसंत पंचमी के शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में हुई। बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सभी अखाड़े समय का अनुपालन करते हुए अपने लिए निर्धारित क्रम में शाही स्नान करेंगे। इस क्रम में यदि कोई छूट जाता है तो वह अखाड़े के स्नान के उपरांत अंत में स्नान करेंगे।
बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि आगामी स्नान में निर्धारित आकार के छोटे वाहनों को ही शाही स्नान यात्रा में प्रयोग किया जाएगा। पांटून पुलों की भार क्षमता को देखते हुए बड़े वाहन शाही स्नान यात्रा में प्रतिबंधित रखे जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports