- करतला में किसान आभार रैली का किया गया आयोजन
डॉ. महंत ने कहा कि वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक दाम दिलाने का भी निर्णय लिया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा दर 4000 रुपये कर दिया गया है। अब चरण पादुका की जगह पर हितग्राहियों को राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी गरीब परिवारों को प्रति माह 35 किलो चावल प्रदाय किया जाएगा। सभी विकासखंड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर रोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास योजना के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने के साथ समृद्ध बनाने का काम किया जा रहा है।
जिले के प्रभारी मंत्री तथा राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि किसान इस राज्य की पहचान है। विगत कई सालों से किसान कर्ज में डूबे होने की वजह से खेती किसानी का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे। हमारी सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कंवर, पूर्व विधायक श्री श्याम लाल कंवर सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
