गृहमंत्री श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बजट में यहां निवासरत सभी लोगों की भलाई के कार्याें को बखूबी ढंग से समाहित किया गया है। इसके तहत सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। श्री साहू ने बताया कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए मजबूत अधोसंरचना का निर्माण जरूरी है। इसके मद्दे नजर इस बजट में तीन हजार 500 करोड़ लागत की 35 नवीन सड़कों के कार्याें के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसी तरह जवाहर सेतु योजना के तहत प्रदेश के नदियों और नालों पर 102  पुलों के निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान है। इसके अलावा नवीन कार्याें के लिए 400 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके तहत मुख्य जिला मार्ग, राज्य मार्ग, शहरी मार्ग और ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
गृहमंत्री श्री साहू ने यह भी बताया कि वर्ष 2019-20 के बजट में पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए पुलिस बल में दो हजार नये पदो ंके सृजन का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग में जिला कार्यपालिक बल के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अमले को रिस्पांस भत्ता प्रदाय के लिए प्रावधान किया गया है। श्री साहू ने यह भी बताया कि इस बजट में छत्तीसगढ़ की पावन धरा गिरौदपुरी तथा भंडारपुरी के समन्वित विकास के लिए पांच करोड़ और दामाखेड़ा के समन्वित विकास के लिए पांच करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।