- प्रदेश के हर कार्यालय में गठित किया जा रहा है फोरम
- भारत निर्वाचन आयोग का सशक्त एवं प्रभावी चुनावी भागीदारी की संस्कृति विकसित करने पर जोर
सशक्त एवं प्रभावी चुनावी भागीदारी की संस्कृति विकसित करने प्रदेश के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम स्थापित किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय वोटर अवेयरनेस फोरम के शुभारंभ अवसर पर नोडल अधिकारी श्री प्रशांत पाण्डेय ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से फोरम के उद्देश्यों, कार्यों एवं संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयोग द्वारा वोटर अवेयरनेस फोरम के संबंध में तैयार की गई पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
वोटर अवेयरनेस फोरम के शुभारंभ के मौके पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल और श्री आशीष टिकरिहा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उपसंचालक (वित्त) श्रीमती कामना सराफ, भारतीय उद्योग परिसंघ के राज्य प्रमुख श्री सतीश पाण्डेय, निर्वाचन साक्षरता क्लब के राज्य स्तरीय मॉस्टर ट्रेनर सुश्री निधि अग्रवाल, स्टेट रिसोर्स पर्सन श्री मदन उपाध्याय और निर्वाचन साक्षरता क्लब के मॉस्टर ट्रेनर श्री चुन्नीलाल शर्मा सहित मतदाता जागरूकता फोरम के अन्य सदस्य, पदाधिकारी एवं मॉस्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।