अधिकांश विधायकों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिया शपथ


  • -चिंतामणी महाराज ने संस्कृत में लिया शपथ 
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में जहां छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया तो वहीं अन्य मंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ी, हिन्दी में शपथ लिया।
शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस सभी विधायकों ने अपनी-अपनी सुविधानुसार हिन्दी, छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण किया। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह की उपस्थिति में मंत्रिपरिषद के सदस्य रविन्द्र चौबे, टीएस सिंहदेव, कवास लखमा, मोहम्मद अकबर, अनीला भेडिय़ा, जयसिंह अग्रवाल, रूद्र कुमार गुरू, उमेश पटेल, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, देवेन्द्र बहादुर सिंह, ताम्रध्वज साहू, अंबिका सिंहदेव आदि ने शपथ ली। इधर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के संस्थापक अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली तो वहीं श्रीमती रेणु जोगी ने हिन्दी में शपथ ग्रहण किया। इधर सदन में जैसे ही डा. चरणदास महंत का नाम शपथ के लिए पुकारा गया, पूरे सदन ने उनके सम्मान में ताली बजाकर स्वागत किया। इसके पश्चात रामकुमार यादव ने शपथ ग्रहण किया। वहीं अंबिका सिंहदेव ने अंंग्रेजी में तथा इन सबसे अलग चिंतामणी महाराज ने सदन में संस्कृत में शपथ ग्रहण किया।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports