मुंबई में दोबारा खुल सकेंगे डांस बार, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

dance bar to be opened again in mumbai
क्या है सुप्रीम कोर्ट की शर्ते
  • डांसर को अलग से टिप दी जा सकती है लेकिन पैसे नहीं उछाले सकते। 
  • शाम के 6 बजे से रात 11.30 बजे तक खुल सकेंगे डांस बार।
  • डांस बार के अंदर नहीं होगा CCTV
  • डांस बार में शराब परोसने और ऑर्केस्ट्रा को भी मिली इजाजत
  • डांसिग एरिया अलग रखने की शर्त हुई खारिज।
  • डांस बार में अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। 
  • धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं से एक किलोमीटर दूर डांस बार खोलने की अनिवार्यता संबंधी प्रावधान किया निरस्त।

PunjabKesari
 न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि 2005 के बाद से अब तक एक व्यक्ति को भी (डांस बार का) लाइसेंस नहीं दिया गया। ऐसा नहीं किया जा सकता। इस संबंध में नियम तय किए जा सकते हैं, लेकिन पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने 2016 महाराष्ट्र कानून को चुनौती देने वाली होटल एवं रेस्तरां मालिकों की याचिकाओं पर अपना फैसला पिछले साल अगस्त में सुरक्षित रखा था।     

PunjabKesari
इससे पूर्व याचिकाकर्ताओं ने पीठ को बताया था कि राज्य सरकार ने डांस बारों के संचालन की स्थितियों पर नया कानून बनाकर उच्चतम न्यायालय के पूर्ववर्ती आदेश को दरकिनार किया है। होटल और रेस्तरां मालिकों ने दलील दी कि राज्य सरकार ने यह रवैया अख्तियार कर लिया है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद डांस बारों का संचालन करने की इजाजत नहीं देगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports