विराट बिन भारत को लगा बोल्ट का जोर का झटका


हैमिल्टन । नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में उतरी भारतीय टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी और उसे आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।
नियमित कप्तान विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और इसके बाद होने वाली ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था। विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली लेकिन अपने 200वें वनडे में रोहित को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी और 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गयी। इसके बाद मात्र 93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 93 रन का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया और ब्रेक से पहले ही मैच समाप्त कर दिया। पूरा वनडे 50 ओवर तक भी नहीं खींच पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने नाबाद 30 और रॉस टेलर ने नाबाद 37 रन बनाकर कीवी टीम को 14.4 ओवर में ही सीरीज की सबसे एकतरफा जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिया। उन्होंने मार्टिन गुप्तिल (14) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद भुवी ने कीवी कप्तान केन विलियमसन (11) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिराया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports