- ध्वनि प्रदूषण के चलते शासन ने लगाई है रोक
रायपुर । एनजीबीटी एवं प्रदेश शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों के कानों में बहरेपन की समस्या को ध्यान में रखते हुए डीजे साउंड सिस्टम पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके तीज, त्यौहारों एवं शादी विवाह सहित अन्य समारोह में धड़ल्ले से डीजे बजाकर खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर रायपुर द्वारा डीजे बजाने पर प्रतिबंध है किन्तु क्रियान्वयन करने वाले प्रशासनिक जवाबदार उदासीनता बरतकर डीजे बजाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। शहर के अनेक क्षेत्रों में डीजे फुल साउंड में बजने के कारण आए दिन लड़ाई झगड़े एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न होते रहती है। लड़ाई झगड़े का यह स्वरुप व्यापक हिंसा का रूप लेते जा रहा है। दुर्गा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसएल पाण्डेय ने खुलेआम डीजे बजाये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इस संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की मांग की है।