संयुक्त राष्ट्र ने कोलंबिया में कार धमाके की कड़ी निंदा की


न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के नजदीक हुए कार धमाके की कड़ी निंदा की है। कोलंबिया स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने इस घटना को अस्वीकार्य अपराध मानते हुए कहा कि यह कोलंबिया के देश में शांति और समृद्धि लाने के प्रयासों के खिलाफ की गयी हिंसा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों को कहा,“कोलंबिया स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय राष्ट्रीय पुलिस अकादमी और घटना के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हैं।” उन्होंने कहा,“हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।” संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष और इक्वाडोर की पूर्व मंत्री मारिया फेरनांडा इस्पिनोसा ने भी बयान जारी करके हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे‘नृशंस हमला’ करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कहा कि कोलंबिया के लोगों के साथ हैं जो देश में शांति बहाल करने के लिए लगातार अथक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कार धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports