सीएम का ट्वीट : धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना दिया


  • समाज के हर वर्ग से चर्चा के बाद लिया जाएगा शराबबंदी पर फैसला
रायपुर । शराबबंदी को लेकर भाजपा के लगातार हमला जारी रखने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि-जिन्होंने धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना डाला वह किसी मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं। हम शराबबंदी करेंगे अवश्य करेंगे लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। हां, इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है।
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब भाजपा ने राज्य सरकार को घेरने के लिए शराबबंदी को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया हुआ है। शराबबंदी के मुद्दे पर भाजपाई, सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इधर राज्य की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपाईयों को करारा जवाब देते हुए ट्वीट करके कहा कि-जिन्होंने धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना डाला वह किसी मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं। हम शराबबंदी करेंगे अवश्य करेंगे लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। हां, इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है। ज्ञात हो कि श्री बघेल ने हाल ही में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भी कहा था कि हम शराबबंदी के मुद्दे पर गंभीर हैं, लेकिन ऐसी शराबबंदी नहीं चाहते कि राज्य में शराबबंदी तो हो, पर उसकी अवैध बिक्री शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शराबबंदी का एक सकारात्मक माहौल बनाया जाए, लोगों को जागरूक किया जाए और इसके बाद शराबबंदी हो। उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि राज्य सरकार शराबबंदी के लिए गंभीर है, लेकिन नोटबंदी जैसा फैसला हम नहीं करेंगे, इसके लिए माहौल तैयार करने के बाद शराबबंदी होगी।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports