- कांग्रेसजनों को उम्मीद असली गुनाहगार होंगे बेनकाब
पीसीसी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में कहा है कि झीरम का सच और असली गुनाहगार जल्द सामने आ जाएंगे। एसआईटी जांच पर पूरा भरोसा जताते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने एसआईटी का गठन किया है। और इसके पूर्व एनआईए इसकी जांच कर चुकी है। एसआईटी ने एनआईए से जांच से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे थे। ऐसी जानकारी मिली है कि एनआईए ने सारे दस्तावेज एसआईटी को उपलब्ध करा दिया है। अब हमें पूरा भरोसा है कि झीरम की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। झीरम का षडय़ंत्र सामने आएगा और झरीम के असली गुनाहगार सलाखों के पीछे होंगे।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने शुरू से ही झीरमहत्याकांड को एक सुनियोजित राजनीतिक षडय़ंत्र करार दिया है और इसकी शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग करते आ रही है। लेकिन राज्य सरकार ने कभी भी सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की, दूसरी ओर एनआईए से इस हत्याकांड की जांच कराई गई लेकिन नतीजा कुछ भी सामने नहीं आया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले झीरमकांड की एसआईटी से जांच कराने का निर्णय लिया गया, इसी कड़ी में गठित एसआईटी इस समय झीरमहत्याकांड की पुन: जांच कर रही है।
