पाकिस्तान ने 537 कैदियों की सूची भारतीय उच्चायोग को सौंपी


इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने राजनयिक संपर्क समझौते के तहत 537 भारतीय कैदियों की सूची राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंपी है। रेडियो पाकिस्तान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में 54 कैदी सामान्य नागरिक हैं जबकि 483 मछुआरे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच कैदियों की जानकारी साझा करने को लेकर एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनोें देश एक जनवरी और एक जुलाई को वर्ष में दाे बार एक-दूसरे के यहां जेल में बंद कैदियों की जानकारी साझा करते हैं। इस समझौते के तहत भारत भी जल्द ही हिरासत में मौजूद पाकिस्तानी कैदियों की सूची नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को सौंपेगा। दोनों देशों ने वर्ष 1988 में परमाणु से संबंधित इकाइयों पर हमले रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को अपने परमाणु सुविधा केन्द्रों की जानकारी एक-दूसरे से साझा करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports