महेश मांजरेकर की बेटी को लॉन्च करेंगे सलमान खान


ऐक्टर सलमान खान ने फिल्मों में कई नए चेहरों को मौका दिया है और कई नए स्टार किड्स को भी लॉन्च किया है। एक तरफ जहां वह मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को लॉन्च करने वाले हैं, वहीं अब वह डायरेक्टर और ऐक्टर महेश मांजरेकर की बेटी को भी बॉलिवुड में लॉन्च करेंगे।
महेश मांजरेकर सलमान के साथ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इनमें रेडी, जय हो, बॉडीगार्ड, दबंग और दबंग 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। सलमान ने कुछ वक्त पहले महेश मांजरेकर के बेटे सत्या को लॉन्च करने का जिम्मा उठाया और अब वह उनकी बेटी अश्वामी को मौका देने जा रहे हैं।
महेश ने इसकी पुष्टि की और कहा, हां, सलमान मेरी बेटी को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसमें अभी कुछ वक्त है। जैसे ही कुछ अच्छा ऑफर हाथ लगेगा, वैसे ही इस काम को भी अंजाम दे दिया जाएगा। उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए आगे कहा कि सलमान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे दयालु इंसान हैं। वह जमीन से जुड़े इंसान हैं और मानसिक तौर पर एक मिडिल क्लास आदमी की तरह हैं। मांजरेकर ने आगे कहा कि सलमान जानते हैं कि मैं उनकी इतनी तारीफ नहीं करता और शायद यही चीज़ हमारे रिश्ते को और स्पेशल बनाती है।
महेश मांजरेकर की एक मराठी फिल्म के ज़रिए फिर से सलमान उनके साथ आने वाले थे, लेकिन फिलहाल इस प्रॉजेक्ट को रोक लिया गया है। मांजरेकर के मुताबिक, सलमान उस फिल्म में लीड रोल के लिए गोविंदा को चाहते थे, लेकिन रोल को लेकर गोविंदा के मन में हिचकिचाहट थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी। महेश मांजरेकर अब अपनी अगली रिलीज़ भाई: व्यक्ति की वल्ली का इंतज़ार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports