शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 130 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली। शेयर बाजार मे आज काफी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी 130 अंकों तक लुढ़क गया। आरबीआई की तरफ से पॉलिसी दरें बरकरार रखने कल भी शेयर बाजार में दबाव दिखा। कारोबार के शुरूआत मे सेंसेक्स 212.88 अंक यानि 0.59 फीसदी गिरकर 35,671.53 पर, वहीं निफ्टी 74.35 अंक गिरकर यानि 0.69 फीसदी गिरकर 10,708.5 पर खुला। वहीं खुलने के कुुछ देर बाद सेंसेक्स 199 के पास और निफ्टी 62.10 अंको के पास पहुंचा।

कल रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा और गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 35800 के करीब पहुंचा वहीं निफ्टी 113 अंकों की कमजोरी के साथ 10800 के नीचे रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35590 के आस-पास और निफ्टी 10690 के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 14815 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटकर 14275 के आसपास दिख रहा है।

बैंकिंग शेयरों बिकवाली का दबाव
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों बिकवाली का दबाव बना हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी कमजोरी के साथ 26355 पर नजर आ रहा है। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में ऑयल और गैस शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल, एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports