
मेलबर्न । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी, वहीं भारत के पास पहली इनिंग में 292 रनों की बढ़त थी। इसके कारण अब मेजबान टीम को जीत के लिए 399 रनों की दरकार है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। कमिंस और लियोन क्रीज पर मौजूद है।
चौथे दिन सुबह के सेशन में सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के जसप्रीत बुमराह ने जल्द ही स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच लपका के चलता कर दिया, तो कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने मारकस हैरिस को भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिकने दिया। लंच के बाद उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। इसके बाद शॉन मार्श और ट्रेविस हेड के साथ मिलकर कुछ देर भारतीयों को जरूर चिंतित किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर इस चिंता का निवारण भी जल्द निकाल लिया। इसके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा ने मिशेल मॉर्श का विकेट लिया। वहीं चायकाल के थोड़ी देर बाद ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड की गिल्लियां बिखेर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया, तो रवींद्र जडेजा ने कप्तान टिम पेन को पंत के हाथों कैच लपवाकर ऑस्ट्रेलिया को सांतवां झटका दिया।
दूसरी पारी में कमिंस ने दिखाया अपनी गेंदबाजी का दम

भारतीय गेंदबाजों ने सुबह शुरू से ही दबाव बनाए रखा। बुमराह अपने पूरे अस्त्रों के साथ एमसीजी पर उतरे थे और उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने 45 रन देकर दो जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट हासिल किया। इसके बाद कमिन्स ने (दस रन देकर चार विकेट) ने तीसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम कर दिया। दिन भर में कुल 15 विकेट गिरे जिनमें से 13 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए । अकेले तीसरे सत्र में आठ विकेट गिरे। भारत की नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (नाबाद 28) और हनुमा विहारी (13) ने पहले 12 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन कमिन्स ने इसके बाद अपने अगले तीन ओवरों में चार विकेट निकालकर स्कोर चार विकेट पर 32 कर दिया। इनमें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और कोहली भी शामिल थे। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए।
मैच में बुमराह ने झटके 6 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। इशांत ने दिन के पांचवें ओवर में आरोन फिंच (आठ) को मिडविकेट पर अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। इसके चार ओवर बाद मार्कस हैरिस (22) का अपने पुल पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक को कैच थमा दिया। बुमराह का यह दिन का पहला विकेट था। भारत ने इसके बाद दबाव बना दिया। करीबी क्षेत्ररक्षण सजाकर जडेजा को आक्रमण पर लगा दिया गया। बाए हाथ के इस स्पिनर ने बाए हाथ के बल्लेबाजों के लिए आफ स्टंप के बाहर बनी खुरदुरी जगह का फायदा उठाया और उस्मान ख्वाजा (21) को शार्ट लेग पर कैच कराया। शान मार्श (19) और हेड ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े लेकिन लंच से ठीक पहले बुमराह की यार्कर का शान मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गए। बुमराह को लंच के बाद फिर से विकेट हासिल करने में केवल चार ओवर का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने ट्रेविस हेड (20) की गिल्लियां बिखेरी।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।