लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का फॉर्मूला तैयार, कांग्रेस आउट


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गठबंधन का फॉर्मूला तैयार हो गया।सूत्रों की मानें तो सपा और बसपा ने बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ेंने का फैसला लिया है। हालांकि रायबरेली और अमेठी सीट पर दोनों अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। लोकसभा चुनाव 2019 में आरएलडी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी।
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने का फैसला लगभग ले लिया है। दोनों ही दलों ने सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला भी तय कर लिया है और इसका औपचारिक ऐलान बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन यानी 15 जनवरी को किया जाएगा। इस गठबंधन में बसपा 38, सपा 37 और रालोद 3 सीटों पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा लेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports