मतदान के बाद मतगणना का बेसब्री से युवाओं को इंतजार

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना के लिए युवाओं को बेसब्री से इंतजार है ।

प्रदेश के कोने-कोने में अपनी नई सरकार को लेकर चुनावी चौपाल सुबह-सुबह लगती नजर आ रही है। चाय की दुकानों में चुनावी परिणाम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
युवाओं का मत :
राजेश फरिकार का कहना है कि सरकार किसी की भी बने विकास होना चाहिए। विकास की गति में किसी प्रकार की रूकावट नहीं आनी चाहिए।
निष्ठा गुप्ता का कहना है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए वहीं स्किल डेव्लपमेंट पर आगामी सरकार के मंत्रीमंडल को विशेष फोकस डालना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports