सर्द हवा के असर से दिन में भी ठंड का एहसास


रायपुर । उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आने का क्रम जारी है। इधर रात के साथ ही अब दिन में भी सर्द हवा के असर से ठिठुरन का एहसास होने लगा है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवा के असर से मौसम में नमी काफी कम हो गई है। आसमान के साफ रहने तथा सर्द हवा का असर ज्यादा होने के कारण अब रात के साथ ही दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर से आ रही हवा में शुष्कता होने के कारण राजधानी रायपुर के आसपास के इलाकों में खासकर आउटर के इलाकों में शाम ढलते ही जोरदार ठंड का एहसास हो रहा है। यही वजह है कि पिछले दो दिनों से शाम होते ही ठंड का असर बढऩे लगा है। इसकी वजह से जहां रातें सर्द हो गई हैं तो वहीं दिन में भी ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग की माने तो हवा की दिशा में एक बार फिर से हल्का सा बदलाव होगा और इसके बाद ठंड में और वृद्धि होगी। बहरहाल अधिकांश स्थानों में तापमान में गिरावट आने का क्रम बना हुआ है। केवल राजधानी रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आंकड़े में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। आज सुबह राजधानी रायपुर में 16.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आज सुबह अंबिकापुर में 13.2, बिलासपुर में 14.4, पेण्ड्रारोड में 11.9 तथा जगदलपुर में 11.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports