मतदान के बाद जहां अधिकारियों ने ली राहत की सांसे, वहीं प्रत्याशियों को मिला भागदौड़ से आराम


  •  प्रत्याशियों ने कार्यकत्र्ताओं से ली वार्डवार मतदान की स्थितियों की जानकारी
  •  सहयोग के लिए कार्यकत्र्ताओं का प्रत्याशियों ने माना आभार
दुर्ग । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिससे जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांसे ली, वहीं प्रत्याशियों को पिछले 25 दिनों के चुनावी प्रचार-प्रसार के भागदौड़ से अराम मिला। दुर्ग शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने बुधवार की सुबह फुर्सत के क्षणों में पद्मनाभपुर स्थित अपने आवास में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर चुनाव में सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा भी मौजूद थे। उन्होने चुनाव में कार्यकत्र्ताओं की मेहनत को सराहा और उन्हे धन्यवाद दिया। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा कार्यकत्र्ताओं से औपचारिक मुलाकात कर उनसे वार्डवार मतदान की स्थिति की जानकारी ली। कार्यकत्र्ताओं ने श्री वोरा को आश्वस्त करवाया है कि हर वार्ड में कांग्रेस लीड करने की स्थिति में है। जिससे कांग्रेस की जीत में कोई संशय नहीं है। राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा दीपावली के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी व अपने पुत्र अरुण वोरा का चुनावी कमान संभाले हुए थे। जो बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। श्री वोरा को रायपुर एयरपोर्ट छोडऩे अरुण वोरा, उनके पारिवारिक सदस्य व कांग्रेस नेता एवं कार्यकत्र्ता गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा का गुरुवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने कांग्रेसियों द्वारा जोरदार तैयारियां जारी है। बुधवार को श्री वोरा को थोड़ा अराम मिलने के बाद वे गुरुवार को अपने जन्मदिन पर कार्यकत्र्ताओं से फिर घिरे रहेंगे। इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी प्रताप मध्यानी को भी लंबे चुनावी जनसंपर्क अभियान के बाद अराम मिला है। दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने आवासों में कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात की और मतदान की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होने चुनाव में सहयोग के लिए कार्यकत्र्ताओं का आभार माना और कार्यकत्र्ताओं से कहा कि मतदान की स्थिति अनुसार परिणाम हमारे पक्ष में आ रहे है। जिससे हमारी जीत सुनिश्चित है। इसके अलावा अन्य विधानसभा के प्रत्याशियों ने भी कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports