चुनावी ड्यूटी से लौट रहें जवानों के वाहन को नक्सलियों ने उड़ाया

बीजापुर । धुर नक्सल इलाका बीजापुर के जिला मुख्यालय से लगे महादेव घाट के सीआरपीएफ कैंप के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमें नक्सलियों ने जवानों के वाहन को उड़ा दिया है। जिसमें 6 जवान घायल हो गए, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे बीजापुर से 5 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ 35 बटालियन कैंप के पास यह घटना घटी है। वहीं बीएसएफ के जवान वाहन के चुनावी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने ट्रक पर आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में एक नागरिक समेत 6 के बीएसएफ जवान घायल हो गए है. जिसमें दो की हालत नाजुक है। सभी घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
वहीं नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग करना शुरु कर दी जिसमें जबावी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की मुंह तोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से जबरदस्त मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. बीजापुर अस्पताल से जारी बयान कहा गया कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं और जुरुरत पडऩे पर रायपुर ले जाया जाएगा। घायलों में नरेश सिंह, भवान सिंह, निरंजन सिंह, आलोक सिंह, गणपति वासन औऱ ड्राइवर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports