24 घंटे के अंदर सिग्नेचर ब्रिज पर दूसरा हादसा, एक की मौत व एक घायल


नई दिल्ली। दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज खतरनाक 'सेल्फी ब्रिज' होने के साथ अब जानलेवा भी हो रहा है। दो युवकों की मौत के सदमे से राजधानी निकली भी नहीं थी कि 24 घंटे के भीतर एक और हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।


जानकारी के अनुसार, बाइक फिसलने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में स्ट्रीट लाइट के पोल में पैर फंसने से बाइक उछल पड़ी और दोनों लड़के पुल के नीचे जा गिरे, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।


बताया जा रहा था कि दोनों लड़के केटीएम बाइक से स्टंट कर रहे थे, तभी डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गए। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पुल का उद्घाटन किया था। इस ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स भी है, जो पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का ‘बर्ड्स आई व्यू' देता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports