एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम




दिल्ली । सरकार ने गुरुवार को तेल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती कर आम जनता को थोड़ी राहत तो जरुर दी, लेकिन शनिवार से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरु हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 29 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल भी 73.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।



पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल कीमत 81.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 87.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 83.52 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 80.36 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 80.89 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 84.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 81.68 73.24
मुंबई 87.15 76.75
कोलकाता 83.52 75.09
हरियाणा 80.36 72.11
हिमाचल प्रदेश 80.89 71.43
चेन्नई 84.89 77.42




डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 76.75 रुपए, कोलकाता में 75.09 रुपए, हरियाणा में 72.11 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 71.43 रुपए और चेन्नई में 77.42 रुपए प्रति लीटर है।



पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 87.56 रुपए, लुधियाना में 87.42 रुपए और पटियाला में 87.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports