कोंडागॉव के मटवाल में पहुँच नक्सलियो ने लिखा चुनाव के विरोध में नारा

 
–पूर्व बस्तर डिवीजन माकपा कमेटी पहुंची मटवाल लिखा नारे फेंके नक्सल पर्चे
कोंडागॉव के मटवाल में फिर नक्सलियों ने दस्तक दे सांस्कृतिक भवन पंचायात व भवन पर चुनाव बहिष्कार का लिखा नारा, वहींसाप्ताहिक बाजार स्थल पर फेका नक्सल पर्चा,पहले भी 31जुलाई को 3 माह पहले पंचायत भवन के दीवारों पर सरकार के नीतियो के विरोध में लिख कर दर्ज की थी अपनी उपस्थिति,
नक्सली पर्चो में विधानसभा चुनाव को कहा फर्जी , सीएम रमन सिंग व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लिखे नारे ।
ज्ञात हो कि लंबे समय से शांत रहे क्षेत्र में 3 माह पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते मटवाल के पंचायत भवन के दीवारों में सरकार के विरोध में लिख कर अपना विरोध दर्ज किया था।जिसके बाद तात्कालीन एसपी डॉ अभिषेक पल्लवा ने 2 दिनों बाद उसी पंचायत भवन में मेडिकल कैम्प लगाकर अपनी डॉ पत्नी के साथ ग्रामीणों का इलाज़ किया था,व ग्रामीणों के बीच शासन प्रशासन की नीतियों व उद्देश्य को बताया था,वही क्षेत्र में नक्सल भय को खत्म करने की कोशिस की थी।
[31/10, 12:28 pm] ‪+91 99814 45997‬: ज्ञात हो कि इस क्षेत्र को पुलिस शांत व सुरक्षित मान रही थी।वही क्षेत्र में मर्दापाल थाना व पास में ही आईटीबीपी की मौजूदगी के बीच नक्सली उपस्थित की धमक ने पॉलिसी को भी चौका दिया है।
एक ओर जहा प्रदेश के मुखिया नक्सलियो के विरुद्ध रणनीति तैयार कर रहे थे वही दूसरी ओर नक्सली सरकार के विरोध के पर्चे फेक रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports