रिकॉर्ड कमाई के बाद मुकेश अंबानी को बड़ा झटका, डूब गए 30 हजार करोड़ रुपए



नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो दिन पहले ही जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। लेकिन महज 48 घंटे में ही कंपनी की मार्केट वैल्यु में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की कमी आ गई क्योंकि शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


मार्केट वैल्यू में गिरावट

शुक्रवार को आरआईएल के स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ लगभग 1102 रुपए पर आ गया। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 7.28 लाख करोड़ रुपए से घटकर 6.98 लाख करोड़ रुपए पर आ गई। इस प्रकार कुछ ही घंटों में कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 30 हजार करोड़ रुपए घट गई।




कंपनी को हुआ था रिकॉर्ड प्रॉफिट

रिलायंस ने दो दिन पहले यानी बुधवार को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस अवधि में कंपनी ने 18 फीसदी की ग्रोथ के साथ 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था, जो उसका रिकॉर्ड प्रॉफिट था। कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा अपने पेट्रोकेमिकल बिजनेस और रिटेल बिजनेस से हुआ था। हालांकि उसकी टेलिकॉम इकाई जियो के प्रॉफिट में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports