नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने जम्मू और कश्मीर में सिक्योरिटी सिस्टम को और मज़बूत करने के लिए एक ज़रूरी ऑपरेशन शुरू किया है। गुरुवार को एक स्पेशल मिलिट्री ट्रेन भारी टैंक, बंदूकें और मॉडर्न हथियारों के साथ कश्मीर घाटी में दाखिल हुई। सीमा पार से संभावित ऑपरेशन और सर्दियों के मौसम में घुसपैठ के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस तैनाती को अहम माना जा रहा है।
हथियारों की बड़ी खेप इस मिलिट्री ट्रेन में भारतीय सेना के मुख्य टैंक, बख्तरबंद गाडिय़ां और तोपें कश्मीर पहुंचाई गई हैं। सेना की उत्तरी कमान ने इस मूवमेंट पर खास नजर रखी है और इन हथियारों को घाटी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। रेलवे रूट का इस्तेमाल करके बड़ी मात्रा में मिलिट्री साजो-सामान पहुंचाने के लिए यह एक अहम मिलिट्री एक्सरसाइज है।
मकसद क्या है?
अगर पाकिस्तान या चीन जैसा कोई देश भारत पर हमला करता तो कम समय में उस इलाके में टैंक और हथियार पहुंचाना मुश्किल होता। अब रेलवे से यह आसान हो जाएगा। अब सेना को इन हथियारों को तैनात करने में बहुत कम समय लगेगा। इन्हें ट्रांसपोर्ट करना आसान हो गया है।
इसके पीछे मुख्य मकसद लद्दाख और कश्मीर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत की पकड़ मजबूत करना, घाटी में चल रहे एंटी-टेरर ऑपरेशन को और मजबूती देना, बर्फबारी शुरू होने से पहले दूर-दराज के इलाकों में रसद और हथियार पहुंचाना है।
