संजू की शानदार बैटिंग! शास्त्री ने लाइव कमेंट्री बॉक्स से अगरकर-गंभीर की जोड़ी पर सवाल उठाए



भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां और आखिरी मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन को आखिरकार एक बार फिर ओपनर के तौर पर मौका मिला। इस मौके का फायदा उठाते हुए संजू सैमसन ने अभिषेक के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। अपनी शानदार पारी से वह ओपनर के तौर पर सबसे अच्छे विकल्प साबित हुए। भारत-साउथ अफ्रीका मैच में संजू की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए, भारत के पूर्व कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री लाईव कमेंट्री के दौरान बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर और भारत के कोच गौतम गंभीर पर कटाक्ष करते दिखे।

शास्त्री ने अगरकर-गंभीर की जोड़ी पर तंज कसा

रवि शास्त्री इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। पांचवें और आखिरी टी-20 के पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर, संजू सैमसन ने जेनसन की गेंद पर एक शानदार शॉट मारा और बॉल को बाउंड्री के पार भेज दिया। उनके शॉट को एनालाइज़ करते हुए, शास्त्री ने बिना नाम लिए अजीत अगरकर और गंभीर पर इनडायरेक्टली निशाना साधा, जिन्होंने उन्हें टीम से बाहर रखा था।


कमेंट्री बॉक्स में संजू सैमसन पर रवि शास्त्री-

'वह पहली जगह टीम में क्यों नहीं है? उसे लाने के लिए चोट क्यों लगनी चाहिए? वह टॉप ऑर्डर में उस पोजि़शन के लिए एकदम नैचुरल हैं।Ó शास्त्री ने कहा कि संजू सैमसन को इंडियन टीम में ओपनर के तौर पर पहली पसंद क्यों नहीं दी जाती? वह इस पोजि़शन पर खेलने के लिए नैचुरल पसंद हैं। उन्होंने टी-20 में 3 सेंचुरी बनाई हैं। उनके नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ लगातार दो सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी है। इसलिए यह हैरानी की बात है कि उन्हें एक चोटिल खिलाड़ी की जगह मौका मिलता है, शास्त्री ने बिना नाम लिए कहा और कहा कि संजू गिल के लिए सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट हैं। कमेंट्री के दौरान शास्त्री का यह कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports