अंकार। तुर्की की राजधानी से एक बहुत ही चौंकाने वाली और बड़ी खबर आ रही है। लीबिया के मिलिट्री चीफ मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद का प्लेन तुर्की में एक भयानक हादसे का शिकार हो गया है, और इस हादसे में अल-हद्दाद समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद अंकारा एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई है और सिक्योरिटी कारणों से एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।
आखिर हुआ क्या था?
मिली जानकारी के मुताबिक, लीबिया के आर्मी चीफ अल-हद्दाद एक हाई-लेवल डेलीगेशन के साथ तुर्की के ऑफिशियल दौरे पर थे। वे मंगलवार शाम को अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से अपने देश के लिए निकले थे। हालांकि, टेक ऑफ करने के सिर्फ 40 मिनट बाद ही प्लेन का रडार से कॉन्टैक्ट टूट गया। थोड़ी ही देर बाद दुखद खबर आई कि प्लेन अंकारा के पास हेमाना जिले में क्रैश हो गया है।
टेक्निकल खराबी या खराब मौसम?
शुरुआती जांच में लीबिया के अधिकारी कह रहे हैं कि हादसे की वजह टेक्निकल खराबी थी। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने हेमाना जिले के पास 'इमरजेंसी लैंडिंगÓ का सिग्नल दिया था, लेकिन खराब मौसम की वजह से प्लेन का कंट्रोल खो गया और कुछ ही पलों में आसमान में आग का गोला दिखाई दिया। हादसे में प्लेन में सवार सभी 5 सीनियर ऑफिसर और 3 क्रू मेंबर की मौत हो गई।
मरने वालों में कौन हैं?
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबीबे ने खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस हादसे में आर्मी चीफ अल-हद्दाद के साथ-साथ अल-फितौरी गऱीबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और मिलिट्री फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब की मौत हो गई।
